Header Ads

सीबीएसी बोर्ड (CBSE BOARD) 2024 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से ॥ CBSE EXAM DATE SHEET 2024 ||

 CBSE EXAM DATE SHEET 2024

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी| दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से  शुरू होंगी ।

cbse 2024 exam date sheet

10 वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त होंगी तथा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त होगी परीक्षा नियंत्रित संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड ने दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतरका ध्यान रखा गया है 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम तय करते समय JEE प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख को ध्यान में रखा गया । 

सीबीएसई (CBSE BOARD): 10वी व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरु

सीबीएसई बोर्ड  ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा डेट शीट जारी करती है बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी जो 2 अप्रैल तक चलेंगीं । 

CBSE EXAM SHEET

CBSE EXAM SHEET

सीबीएसई द्वारा समय निर्धारित किया गया है

 समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा ।  

If you want to download the PDF of the exam date sheet issued by CBSE Board, then the PDF is being provided to you through two links given below. You should tell them that there is separation of both i.e. the exam date of both class 10th and class twelfth. The PDF of the problem is given below, you can download it as per your convenience and also attach the screenshot of the PDF. Some remaining PDF problems are being provided below.

Dounload pdf date sheet class 10th

Dounload pdf date sheet class 12th



Powered by Blogger.