Header Ads

आकाश में दिखेगा "ग्रहण" का दुर्लभ नजारा,जानें कब,आज तक नहीं देखा होगा

आसमान में एक ब्लॉस्ट से गायब होगा सबसे चमकीला सितारा करोड़ों लोग देख  सकेंगें ग्रहण जैसा नजारा, जाने कब 

आकाश में दिखेगा "ग्रहण" का दुर्लभ नजारा,जानें कब,आज तक नहीं  देखा होगा


आने वाले  कुछ दिनों मेंआसमान में एक अनोखी घटना होने वाली है इस अनोखी घटना में आसमान का सबसे चमकता सितारा बेतेल्गेयूज़ Red Star Betelgeuse गायब हो जाएगा पूरी दुनिया इस साधारण घटना को देख सकेगी 

लंदन👉आसमान से एक सबसे चमकता सितारा गायब होने वाला है एक असाधारण घटना के तहत रात के समय आकाश में चमकने वाला सबसे बड़ा और सबसे चमकीला सितारा कुछ फलों के लिए गायब हो जायेगा यह सितारा इसलिए गायब होगा क्योंकि एक उल्का पिंड उसके सामने से गुजरेगा इस घटना की वजह से दुनिया एक ऐसे ग्रहण बारे में जानेगी । यह जीवन की एक दुर्लव घटना और कुछ क्षणों के लिए 11 दिसंबर देर रात से आकाश मेंय ह घटना होगी और मंगलवार को तड़के Early Morning तक इसे देखा जा सकेगा | 

Red Star Betelgeuse
Red Star Betelgeuse

यह घटना कहां-कहां देखी जा सकती है👇

 इस घटना को मध्य एशिया के ताजिकिस्तान और आर्मेनिया से लेकर तुर्की, ग्रीस, इटली और स्पेन तक मियामी और फ्लोरिडा कीज और अंत में एक छोटे रास्ते से गुजरते समय मेक्सिको के कुछ हिस्सों में भी इसे देखा जा सकेगा ।

इस सितारे को बेतेल्गेयूज़ Red Star Betelgeuse  के नाम से जाना जा रहा है वैज्ञानिक इसे ओरायान तारामंडल में एक लाल विशाल सितारे के तौर पर भी जानते हैं जो उल्का पिंड इसके सामने से गुजरेगा उसे लियोना कहा जा रहा है यह मंगल और बृहस्पति के कुछ मुख्य उल्का पिंड बेल्ट में धीरे-धीरे घूमने वाली आयताकार अंतरिक्ष चट्टान है


कैसा है यह सितारा बेतेल्गेयूज़👇

यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है बल्कि वैज्ञानिकों का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है  बेतेल्गेयूज़ यह सितारा है जो रात में आसमान में सबसे तेज चमकता है इस सितारे में विस्फोट होगाऔर उसके बाद यह सुपरनोवा में बदल जायेगा । वैज्ञानिकों की माने तो पिछले कुछ समय से इसका व्यवहार काफी अनियमित है इस सितारे का व्यास 700 मीलियन मील से भी ज्यादा  बताया जा रहा है यह अपने खास नारंगी रंग के लिए भी जाना जाता है खगोल वैज्ञानिकोंने इसे सबसे बड़े ज्ञात सितारों से एक माना है

Star Betelgeuse
Image of Red Star Betelgeuse

वैज्ञानिकों में उत्सुकता देखी जा सकती है👇

इस ग्रहण की वजह से खगोलविद बेतेल्गेयूज़ और लियोना के बारे में और ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकेंगें । हालांकि बताया जा रहा है कि यह ग्रहण 15 सेकंड से ज्यादा नहीं होगा । बीते सितंबर में स्पेन के वैज्ञानिकों की टीम ने अनुमान लगाया था कि उल्का पिंड लगभग 34 मील चौड़ा और 80 किलोमीटर लंबा हो सकता है अभी तक यह साफ नहीं है कि उल्का पिंड पूरे तारे को गायब कर सकेगा या फिर कुछ हिस्से को हेऐ कवर कर सकेगा, अगर यह पूर्ण ग्रहण है तो वैज्ञानिकों को नहीं मालूम है कि तारा कितने सेकंड में पूरी तरह से गायब होगा । इस स्थिति में सितारा 10 सेकंड में ही पूरी तरह से गायब हो जाएगा  


दोस्तों अगर आप सभी लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो  हमारे पेज को डेली आप विजिट करें आप सभी के लिए डेली रेगुलर हमारे ब्लॉक साइट पर नए-नए पोस्ट लिखे जाते हैं जो कि आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल हों  हैं। 
Powered by Blogger.